आधार कॉर्ड कैसे डाऊनलोड करें | HOW TO DOWNLOAD AADHAR CARD | AADHAR CARD KAISE DOWNLOAD KAREN
अगर आपका पुराना आधार कार्ड गूम हो गया है या आपने अपना आधार अपडेट करवाया है और आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप कैसे online aadhar card download कर सकते है इस बारे में आज आपको मै पूरी जानकारी देने वालो हूँ, तो ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकालें जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
आधार 12 अंको का एक यूनीक नंबर होता है जिसे भारतीया विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा हर भारतीय नागरिक के लिए जारी किया जाता है| आधार हर भारतीय नागरिक की पहचान है जिससे बिना आप किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नही उठा सकते| सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर आधार हर जगह जरूरी है आपकी पहचान के लिए, आधार कार्ड कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से आधार केंद्र जाकर आपन आधार कार्ड बनवा सकता है|
AADHAR CARD DOWNLOAD KAISE KARE
ऑनलाइन आधार कार्ड डाऊनलोड करना कोई बड़ी बात नहीं है आप कुछ ही मिनट के अंदर आपन आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते है| लेकिन आधार कार्ड डाऊनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से जोडा मोबाइल नंबर होना बोहोत जरूरी है तभी आप आपन आधार कार्ड डाऊनलोड कर पाएंगे|
आपको अपना आधार कार्ड डाऊनलोड करना है तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें जिसमें बताया गया है कि कैसे आप आपन AADHAR CARD DOWNLOAD कर सकते है|
सबसे पहले आप uidia.gov.in वेेेबसाइट पर जाएऔऱ आपको dwnload aadhar का मीलगा उसपर क्क्लिक करे|
अब आपको अपना AADHAR CARD DOWNLOAD करे के लिए 3 तरीके मिलेेेगें जिनसे आप अपना आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं | आधार नंबर से ENROLMENT ID से औऱ VIRTUAL ID NUMBER से|
अगर आपका पुराना आधार कार्ड गूम हो गया है और आपके पास आपका आधार नम्बर है तो आप आधार नम्बर से डाऊनलोड कर सकते हैं|और अगर आपके पास (VIRTUAL ID NUMBER) है तो आप उससे भी डाऊनलोड कर सकते है| उदहारण के लिए में आपको आधार नम्बर से आधार कार्ड डाऊनलोड करके दिखाने वाला हु|
सब सेपहले आप आधार नम्बर ऑप्शन सेलेक्ट करे और उसके निचे आपना 12 अंको का आधार नम्बर डालें इसके बाद में आप captcha code को enter करे और SEND OTP पर क्लिक करे|
Comments
Post a Comment