कैंटीन फॉर्म यहां से डाउनलोड करे
इंडियन आर्मी में जवानों को सर्विस के दौरान तथा रिटायरमेंट में बाद बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं | इंडियन आर्मी की सुविधाओं में से एक सुविधा है CSD कैन्टीन की सुविधा|CSD canteen smart card से डिफेन्स पर्सन को काफी सस्ते दाम पर ग्रोसरी,लिकर(शराब), इलेक्ट्रिकलब आइटम्स तथा ऑटोमोबाइल्स (कार तथा टू व्हीलर) पर मिलते है|CSD कैन्टीन में सरकार द्वारा लगाया जानेवाला टैक्स बहुतही कम कर दिया जाता है तथा उस आइटम की कीमत भीबहुत कम हो जाती है|
CSD कैंटीन से सामान खरीदने के लिए CSD कैंटीन स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता होती है जिसका प्रयोग करके डिफेंस पर्सन पूरे भारत में CSD कैन्टीन से सामान खरीद सकते हैं | CSD CANTEEN SMART CARD डिफेन्स पर्सन तथा उसके डिपेडन्टरस के लिए बनाया जा सकता है |आज हम बात करेंगे कि कैन्टीन स्मार्ट कार्ड कैसे बनायें तथा CSD कैन्टीन स्मार्ट कार्ड की उस जानकारी के बारे मे जो शायद आपको नहीं पता है |
CSD CANTEEN SMART CARD कैसे बनाये
CSD कैंटीन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति का डिफेंस पर्सन होना अनिवार्य है स्मार्ट कार्ड सर्विस डिफेंस पर्सन EXSERVICEMEN तथा डिफिन्स सिविलियन बना सकते हैं | कैंटीन स्मार्ट कार्ड दो प्रकार के होते हैं
1)👉ग्रॉसरी कार्ड (इस कार्ड से आप घरेलू सामान ले सकते है)
2)👉लिकर कार्ड ( इस कार्ड से आप शराब खरीद सकते हैं )
CSD कैन्टीन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आपको स्मार्ट कार्ड एप्पलीकेशन फॉर्म को ( ब्लैक पेन ) से भरना होता है |स्मार्ट कार्ड एप्पलीकेशन फॉर्म का फॉरमेट नीचे फ़ोटो में दिया गया है CSD कैन्टीन स्मार्ट कार्ड एप्पलीकेशन फॉर्म आप अपनी यूनिट की कैंटीन से प्राप्त कर सकते है|
ऊपर दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म सर्विस सोल्जर के लिए है तथा Ex-serviceman के लिए अलग से फॉर्म होता हैं जो कि स्टेशन हेडक्वॉर्टर कैंटीन से प्राप्त किया जा सकता है| इस एप्पलीकेशन को भरने के बाद सर्विंग सोल्जर को यूनिट कमांडिंग ऑफिसर से Sign कराने होते हैं तथा Exservicemen को स्टेशन हेडक्वॉर्टर से सिग्नेचर करवाने होते हैं| आप एक ही एप्पलीकेशन से अपने लिए तथा डिपेंडेट्स के लिए स्मार्ट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है इसमें आपको अपने डिपेंडेट्स की पूरी डिटेल भरनी होती है जो कि आपको डॉक्यूमेंट से वेरिफिकेशन की जाती है|
कैन्टीन स्मार्ट कार्ड एप्पलीकेशन के अलावा कुछ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी सबमिट करनी होती है जो कि निम्निलिखित हैं|
1)👉आधारकार्ड
2)👉पैन कार्ड
3)👉 पुराने स्मार्ट कार्ड की फोटो कॉपी यदि दोबारा कैंटीन स्मार्ट कार्ड बनवा रहे हैं तो
4)👉मंथली पे स्लिप ( सर्विंग सोल्जर के लिए)
ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स 250/- रुपये फीस के साथ CSD कैंटीन में जमा करने होते हैं तथा लगभग 2 महीने के अंदर कैंटीन स्मार्ट कार्ड बन कर आ जाता है यदि आप अपने डिपेंडेंट कार्ड के लिए भी स्मार्ट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो फीस ज्यादा लगती है एक ही एप्लीकेशन से आप दोनों स्मार्ट कार्ड 【ग्रॉसरी तथा लिकर कार्ड】 बनवा सकते हैं|
🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment